संभल:जिले में सदर कोतवाल अमित कुमार के साथ अभद्रता करने का आरोप समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष फिरोज खां पर लगा है. मामले में अमित कुमार ने फिरोज खां सहित 40 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 188 और 505 धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है.
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष फिरोज खां अपने 40 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में नवीन तहसील भवन स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम से मिलने पहुंचे. वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर की सड़कों की दयनीय हालत और खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ अपनी बात रखने गए थे. उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की.