उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल : सपा जिला अध्यक्ष ने कोतवाल से की अभद्रता, एफआईआर दर्ज - sp leader firoz khan

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सदर कोतवाल अमित कुमार ने समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष फिरोज खां पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में फिरोज खां सहित 40 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

etv bharat
फिरोज खां सहित 40 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज.

By

Published : Feb 7, 2020, 4:26 PM IST

संभल:जिले में सदर कोतवाल अमित कुमार के साथ अभद्रता करने का आरोप समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष फिरोज खां पर लगा है. मामले में अमित कुमार ने फिरोज खां सहित 40 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 188 और 505 धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी देते एएसपी आलोक कुमार जायसवाल.

समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष फिरोज खां अपने 40 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में नवीन तहसील भवन स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम से मिलने पहुंचे. वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ नगर की सड़कों की दयनीय हालत और खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ अपनी बात रखने गए थे. उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप से मिले भारतीय राजदूत तरनजीत संधू, पेश किया परिचय पत्र

एसडीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे फिरोज खां ने हनक दिखाते हुए सदर कोतवाल अमित कुमार के साथ अभद्रता की. फिरोज खां पर एसडीएम को भी अपशब्द कहने का आरोप लगा है. इस संबंध में शुक्रवार को सम्भल सदर कोतवाल अमित कुमार ने सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष फिरोज खां और 40 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन, ऑन ड्यूटी सरकारी अफसरों से अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details