संभल:जिले में दुर्गा शोभायात्रा जंग का अखाड़ा बन गई. शोभायात्रा के दौरान दो युवकों के साथ जमकर मारपीट हुई. दुर्गा शोभायात्रा के दौरान हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सदर कोतवाली संभल के मोहल्ला ठेर जैन मंदिर के पास सोमवार देर रात यात्रा के दौरान 15 से 20 युवक दो युवकों की पिटाई करने लगे. दोनों युवकों को खून से लथपथ और अधमरा छोड़ युवक फरार हो गए.
इसे भी पढ़े-तालाब में मां दुर्गा की मूर्ति के लेकर पूजा पांडाल समिति नाराज