उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे ,महिलाओं सहित नौ लोग घायल, 13 गिरफ्तार - संभल में दो पक्षों में मारपीट

संभल में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान महिलाओं सहित 9 लोग घायल हुए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमीनी विवाद
जमीनी विवाद

By

Published : Nov 23, 2022, 8:59 PM IST

संभल: जनपद में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले हैं, जिसमें महिलाओं सहित 9 लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने का पूरा मामला असमोली थाना इलाके के गांव मढ़न का है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर सायं जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर लाठी-डंडे चले हैं, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई और दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ा. गांव में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल लगाया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसमें 6 महिलाओं सहित कुल 9 लोग चोटिल हुए हैं.

असमोली थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई, जिसमें महिलाओं सहित नौ लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है एक पक्ष के 8 और दूसरे पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार कर कर लिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-संभल में अवैध भट्टों पर चला बाबा का बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details