संभलः थाना गुन्नौर इलाके के गांव कादराबाद मे संदिग्ध परिस्थितियों मे झोपड़ी में आग लग गयी. आग इतनी विकराल थी कि चंद ही मिनटों में ही झोपड़ी में सो रही अधेड़ महिला सहित दो पशुओं की जान ले ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने औपचारिकता पूरी की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना गुन्नौर इलाके के गांव कादराबाद मे 4 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान है.यहां हड्डियों को गलाने वाली ठंड पड़ रही है, लोग ठंड से परेशान हैं, वहीं गांव में करण सिंह की झोपडीं में एक महिला सो रही थी और दो भैंस बंधी थी. सोमवार की भोर में अचानक भीषण आग लगने से झोपड़ी में सो रही महिला जलकर राख हो गई, वहीं दोनों भैसों की मौत हो गई. घर के मालिक करण से सिंह ने बताया कि कैसे क्या हुआ उनको समझ नहीं आ रहा है.