संभल :जिले के रजपुरा इलाके में हरियाणा स्वास्थ्य महकमे की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर की आड़ में भ्रूण लिंग परीक्षण कराने वाले गिरोह का खुलासा किया. टीम ने दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो आरोपी मौके से भाग जाने में सफल रहे. टीम उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
हरियाणा के फरीदाबाद से आए स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि उन्हें काफी समय से भ्रूण लिंग परीक्षण कराने वाले गिरोह की जानकारी मिल रही थी. गुरुवार की देर शाम योजना के तहत एक महिला को गर्भवती बताकर रजपुरा इलाके के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लाया गया था. टीम के सदस्यों ने पचास हजार रुपये में सौदा किया. अवैध भ्रूण लिंग परीक्षण सेंटर के संचालक को अधिकारियों के दस्तखतशुदा नोट दिए. जैसे ही सेंटर पर भ्रूण का लिंग बताने के लिए जांच शुरू की गई, टीम ने दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान दो संचालक भागने में कामयाब रहे. टीम की ओर से इस संबंध में पुलिस में केस दर्ज कराया जा रहा है.