संभल: जिले के नखासा थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरठेर में संभल अमरोहा मार्ग पर ससुराल से बच्चों को लेकर लौट रहे बाइक सवार युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे युवक और उसकी पर तीन वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं हादसे में डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत
यूपी के संभल में सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गई. वहीं डेढ़ साल की दूसरी बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से भाग गया.
जानिए पूरी घटना
संभल के हयातनगर के रहने वाले संजीव अपनी दोनों बेटियों को अपनी ससुराल असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम मनोटा से लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे. संजीव जैसे ही नखासा थाना क्षेत्र के ग्राम नाहरठेर पहुंचे उसी समय संभल मार्ग की ओर से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही संजीव और उनकी तीन वर्ष की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. रोडवेज बस का चालक टक्कर लगते ही मौके से फरार हो गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रोडवेज बस को पुलिस ने कब्ज़े मे ले लिया है.