उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर बिखेरा आलू, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - संभल में किसानो ने आलू बिखेरा

संभल में भारतीय किसान यूनियन (Sambhal Bhartiya Kisan Union) असली अराजनैतिक जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आलू बिखेर कर किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा.

भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा
भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा

By

Published : Mar 16, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 8:12 PM IST

भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा

संभल: जनपद मेंआलू किसानों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नाराज किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर आलू बिखेर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को भी सौंपा. किसानों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि आलू किसानों की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वर्तमान में आलू किसान पूरी तरह से लुट चुका है. सरकार को एक माह पहले ही आलू का भाव तय करना चाहिए था. वर्तमान समय में कोल्ड स्टोर मालिक किसानों का शोषण कर रहे हैं. तहसील एवं जिला प्रशासन भी किसानों का शोषण कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार भी किसानों को पूरी तरह से लूटने पर लगी हुई है. सरकार भले ही कह रही है कि आलू का भाव तय कर दिया गया है. लेकिन जिले के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है.

राजपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो यह लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस बार किसानों की आलू की लागत इस बार 900 रुपये आई है. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से आलू का मूल्य 1350 रुपये सरकार घोषित करे. उन्होंने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस दौरान किसानों ने राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खतौली के पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने किया सरेंडर, जानिए किस मामले में?

Last Updated : Mar 16, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details