संभल: जनपद मेंआलू किसानों ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. नाराज किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर आलू बिखेर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को भी सौंपा. किसानों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि आलू किसानों की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. वर्तमान में आलू किसान पूरी तरह से लुट चुका है. सरकार को एक माह पहले ही आलू का भाव तय करना चाहिए था. वर्तमान समय में कोल्ड स्टोर मालिक किसानों का शोषण कर रहे हैं. तहसील एवं जिला प्रशासन भी किसानों का शोषण कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार भी किसानों को पूरी तरह से लूटने पर लगी हुई है. सरकार भले ही कह रही है कि आलू का भाव तय कर दिया गया है. लेकिन जिले के किसानों के साथ अन्याय हो रहा है.