उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

sambhal में आलू को लेकर सड़क पर उतरे किसान, कोल्ड स्टोर मालिकों पर लगाए ये आरोप - संभल की खबरें

संभल में आलू को लेकर किसान सड़क पर उतर रहे हैं. कोल्ड स्टोर मालिकों को लेकर किसानों ने क्या आरोप लगाए हैं चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 5:30 PM IST

संभल: आलू उत्पादक किसानों का समस्याओं को लेकर बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने एडीएम कार्यालय पर दरी बिछाकर आंदोलन शुरू कर दिया. भाकियू अराजनैतिक असली के नेतृत्व में धरना दे रहे किसानों ने अफसरों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि अगर आलू किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो उनका आंदोलन अफसरों के दफ़्तर से सड़क तक पहुंचेगा.

किसान नेता ने दी यह जानकारी.
बता दें कि बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक असली के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने कोल्ड स्टोरेज स्वामियों के खिलाफ एडीएम कार्यालय परिसर पर आंदोलन शुरू कर दिया. किसानों ने यहां धरना देकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने कोल्ड स्टोरेज स्वामियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो वहीं प्रशासन पर कोल्ड स्टोरेज स्वामियों से सांठगांठ कर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया.

जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि पहले कोल्ड स्टोर में आलू के बोरे का वजन 60 से 65 किलो होता था जबकि किराया 120 रुपए होता था लेकिन अब आलू के बोरे का वजन 50 से 52 किलो कर दिया है जबकि किराया 140 रुपए कर दिया गया है. यही नहीं आलू बीज कोल्ड स्टोरेज में रखने पर 100 रुपए प्रति बोरा किराए में अग्रिम तौर पर जमा कराए जा रहे हैं. कोल्ड स्टोरेज स्वामियों द्वारा किसानों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है.

बुधवार को एडीएम कार्यालय परिसर पर भाकियू अराजनीतिक असली से जुड़े सैकड़ों किसान आलू किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट से जुड़े किसान एडीएम कार्यालय परिसर के निकट तहसील कार्यालय परिसर पर धरना दे रहे थे. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या दूर नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.


ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले-हर समस्या के दो समाधान, भाग लो या भाग लो

ABOUT THE AUTHOR

...view details