संभल: किसान आंदोलन की दूसरी बरसी पर संभल में किसानों ने जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाए. किसानों का कहना था कि जब उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
शनिवार को भाकियू अराजनैतिक असली के बैनर तले किसानों ने जुलूस निकाला. जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने किसान आंदोलन की दूसरी बरसी पर विरोध प्रदर्शन किया. सरकार विरोधी नारे लगाते हुए किसानों ने सरकार से किए वादों को पूरा करने की मांग उठाई.
संभल में किसान आंदोलन की दूसरी बरसी पर सड़क पर उतरे किसान - किसान आंदोलन की ताजी खबर
किसान आंदोलन की दूसरी बरसी पर किसानों ने संभल में जुलूस निकालकर नारेबाजी की.
Etv Bharat
इस दौरान एसडीएम कार्यालय पहुंचकर किसानों ने एसडीएम की गैरमौजूदगी में कार्यालय लिपिक को ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि आज हमने किसान आंदोलन की दूसरी बरसी मनाई है, कृषि कानून बिल पराली जलाने छुट्टा गौवंश सहित तमाम मुद्दों को लेकर आंदोलन चल रहा है और जब तक सरकार मांगें पूरी नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढेंः राजश्री बोस का ऐलान, छह दिसंबर को मथुरा की शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़कर रहेंगे