संभल:जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चाउपुर में गुरुवार को एक किसान का शव खेत में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संभल में खेत में मिला किसान का शव, जांच में जुटी पुलिस - संभल में खेत में मिला किसान का शव
यूपी के संभल में एक किसान का शव खेत से बरामद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
संभल के थाना रजपुरा इलाके में बुधवार रात्रि आपसी रंजिश में 40 वर्षीय किसान नेकपाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. ये घटना बुधवार रात उस समय हुई जब किसान अपने खेत की रखवाली कर रहा था. किसान का शव खून से लथपथ अवस्था में चारपाई पर पड़ा मिला. गुरुवार तड़के मृतक का पुत्र हरिश्चंद्र चाय लेकर खेत में पहुंचा तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की मदद से आवश्यक कार्रवाई कराते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है.