संभल:जिले के सराय तरीन हयातनगर में एक परिवार ने अपने दबंग पड़ोसी के डर के चलते मकान के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों द्वारा उन्हें डराया धमकाया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाया है. पीड़ित परिवार ने पोस्टर लगाकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
मामला जिले के सराय तरीन हयातनगर का है, जहां एक परिवार ने दबंग पड़ोसी के दबाव के चलते घर के बाहर पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है, 'गंगाराम वालों के भय से मकान बिकाऊ है, योगी जी बचाओ, मोदी जी बचाओ, जिला प्रशासन बचाओ'. इस तरह की बातें उस पोस्टर पर लिखी हुई हैं. साथ ही लिखा है कि गंगाराम के परिवार वालों से भय है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गंगाराम के परिवार वाले उन पर मोहल्ला छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. इसलिए वह पलायन को मजबूर हैं. पीड़ित परिवार के मुताबिक घर छोड़कर जाने के अतिरिक्त उनके पास और कोई रास्ता नहीं है.