उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी का पीआरओ बनकर लोगों से वसूलता था रकम, पुलिस ने दबोचा - illegal recovery in Sambhal

संभल में पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वसूली करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
रणधीर सिंह

By

Published : Nov 2, 2022, 4:47 PM IST

संभलःबहजोई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. यह एसपी का पीआरओ बनकर लोगों से अवैध वसूली करता था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम मोबाइल फोन सहित तमाम दस्वातावेज भी बरामद किए हैं.

एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रणधीर सिंह खुद को संभल पुलिस अधीक्षक का पीआरओ एवं एडीजी जोन बरेली का पीआरओ बताकर लोगों से वसूली करता था. यही नहीं नाम बदलकर फर्जी पुलिसकर्मी का परिचय पत्र भी बनवाकर खुद को यूपी पुलिस का सिपाही बताकर लोगों पर रोब झाड़ता था. संदीप पाल नाम से यूपी पुलिस का सिपाही बनकर तमाम लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे वसूली करने का काम किया करता था. पकड़ा गया आरोपी पुलिस की वर्दी में अब तक कई लोगों को झांसे में ले चुका है.

एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि फर्जी पुलिसकर्मी बनकर अवैध वसूली करने वाले रणधीर सिंह उर्फ संदीप पाल को बुधवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना हजरत नगर गढ़ी, हयातनगर एवं बहजोई थाने में मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ेंः झांसी में दो पक्षों में मारपीट, घर में घुसकर मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details