संभलःबहजोई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. यह एसपी का पीआरओ बनकर लोगों से अवैध वसूली करता था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम मोबाइल फोन सहित तमाम दस्वातावेज भी बरामद किए हैं.
एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रणधीर सिंह खुद को संभल पुलिस अधीक्षक का पीआरओ एवं एडीजी जोन बरेली का पीआरओ बताकर लोगों से वसूली करता था. यही नहीं नाम बदलकर फर्जी पुलिसकर्मी का परिचय पत्र भी बनवाकर खुद को यूपी पुलिस का सिपाही बताकर लोगों पर रोब झाड़ता था. संदीप पाल नाम से यूपी पुलिस का सिपाही बनकर तमाम लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे वसूली करने का काम किया करता था. पकड़ा गया आरोपी पुलिस की वर्दी में अब तक कई लोगों को झांसे में ले चुका है.