संभलः जिले में पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम ने फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया. जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दो अभियुक्त भागने में कामयाब हो गये. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड और फर्जी आधार कार्ड बनाने संबंधित सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसपी संभल चक्रेश मिश्रा ने बताया की गुरुवार को थाना बहजोई की पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम के द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इसमें इस गैंग को थाना बहजोई अंतर्गत ग्राम साकिन शोभापुर में कलेश के मकान से फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए पकड़ा गया है.
एसपी संभल ने बताया कि दो अभियुक्त जिनका नाम सोनू मौर्य और दानिश है. इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य अभियुक्त कलेश और यशवीर अभी फरार हैं. भागे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इन लोगों के द्वारा जो आधार कार्ड बनाने की आईडी होती है. उसको फर्जी तरीके से जनरेट करके उसके आधार पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड के साथ तीन लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक कीबोर्ड और अन्य सामान जो प्रिंटर से संबंधित हैं बरामद किये गये हैं. इसके अलावा इनके पास से केलकुलेटर, डाटा केबल और वेब कैमरा भी बरामद हुआ है.