उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर-बदायूं मार्ग पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान - अतिक्रमण हटाओ अभियान

संभल जिले में बिजनौर-बदायूं मार्ग के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान एमजीएम कॉलेज के नजदीक स्थित अतिक्रमण को हटाया गया.

encroachment removed for widening of bijnor budaun road
बदायूं-बिजनौर रोड का हो रहा चौड़ीकरण.

By

Published : Feb 28, 2021, 5:38 PM IST

संभल : बिजनौर-बदायूं मार्ग के चौड़ीकरण हेतु प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रविवार को फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एमजीएम कॉलेज के आसपास लोग नोटिस मिलने के बावजूद भी अतिक्रमण खुद नहीं हटा रहे थे. बाद में प्रशासन और भारी पुलिस बल के साथ यहां अतिक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से हटवाया गया.

हटाया गया अतिक्रमण.

एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि यहां बिजनौर-बदायूं मार्ग के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इस मार्ग में बहुत सारी जगहों पर अतिक्रमण थे, जिन्हें पूर्व में ज्वॉइन टीम द्वारा चिन्हित किया गया था. उन चिन्हित किए गए अतिक्रमण को पुलिस बल और लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से हटवाया जा रहा है. शीघ्र ही हम इस सड़क को कब्जा मुक्त कर सकेंगे, जिससे चौड़ी सड़क मिल सके और शहर का विकास हो सके.

बिजली के बढ़े बिल आने से उपभोक्ता परेशान

स्थानीय नागरिक उस्मान ने बताया कि यहां प्रशासन द्वारा बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटवाया जा रहा है. हम भी इसमें पूरा सहयोग दे रहे हैं. हम अधिकारियों के आदेश का पालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details