संभल : बिजनौर-बदायूं मार्ग के चौड़ीकरण हेतु प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रविवार को फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एमजीएम कॉलेज के आसपास लोग नोटिस मिलने के बावजूद भी अतिक्रमण खुद नहीं हटा रहे थे. बाद में प्रशासन और भारी पुलिस बल के साथ यहां अतिक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से हटवाया गया.
एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि यहां बिजनौर-बदायूं मार्ग के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इस मार्ग में बहुत सारी जगहों पर अतिक्रमण थे, जिन्हें पूर्व में ज्वॉइन टीम द्वारा चिन्हित किया गया था. उन चिन्हित किए गए अतिक्रमण को पुलिस बल और लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से हटवाया जा रहा है. शीघ्र ही हम इस सड़क को कब्जा मुक्त कर सकेंगे, जिससे चौड़ी सड़क मिल सके और शहर का विकास हो सके.