उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू देवी-देवताओं पर पूर्व भाकियू नेता ने की आपत्तिजनक टिप्पणी - रजपुरा थाना संभल

संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर जैनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग लोगों में धार्मिक विद्वेष फैलाने का काम कर रहा है. पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 27, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:25 PM IST

संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग लोगों के सामने हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक बयान (Objectionable statement on Hindu deities) देता हुआ नजर आ रहा है. यह शख्स पूर्व भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) नेता बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो को प्रकाशित नहीं कर सकता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि मामला संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर जैनी का है, जहां एक बुजुर्ग एक वर्ग विशेष के लोगों में धार्मिक विद्वेष फैलाने का काम कर रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि वायरल वीडियो रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर जैनी का है जो शख्स धार्मिक विद्वेष फैलाने का काम कर रहा है, उसका नाम हरप्रसाद निर्भय है. उसके खिलाफ 153 ए और 295 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि धार्मिक विद्वेष फैलाने के उद्देश्य से वीडियो वायरल किया गया है. अगर कोई भी धार्मिक विद्वेष फैलाने का कार्य करता है उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें:संभल में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव, वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details