संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग लोगों के सामने हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक बयान (Objectionable statement on Hindu deities) देता हुआ नजर आ रहा है. यह शख्स पूर्व भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) नेता बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो को प्रकाशित नहीं कर सकता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि मामला संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर जैनी का है, जहां एक बुजुर्ग एक वर्ग विशेष के लोगों में धार्मिक विद्वेष फैलाने का काम कर रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.