उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fire In Sambhal : कमरे में सो रहे बुजुर्ग की आग में जलकर मौत, 70 हजार रुपये की नगदी भी जली - बुजुर्ग जसवंत सिंह

संभल में एक बुजर्ग की आग में जलकर मौत हो गई. साथ ही आग चपेट में आकर 70 हजार रुपये की नगदी भी जलकर खाक हो गई. परिजनों के मुताबिक बुजर्ग चारपाई के नीचे परात में आग जलाकर सो रहा था.

etv bharat
धनारी थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 19, 2023, 3:03 PM IST

संभलःजिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. धनारी थाना क्षेत्र में चारपाई के नीचे परात में आग जलाकर सो रहे एक वृद्ध की आग में जलकर मौत हो गई. साथ ही आग लगने से कमरे में रखी करीब 70 हजार की नगदी भी जलकर राख हो गई. वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है.

धनारी थाना क्षेत्र के भकरोली गांव निवासी जसवंत सिंह(96) की रविवार को दुखद मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, बुजुर्ग जसवंत सिंह रविवार सुबह अपने घर पर लेटे हुए थे. सुबह करीब 7 बजे उनकी पुत्रवधू सावित्री ने उन्हें चाय दी. चाय पीकर वृद्ध जसवंत सिंह चारपाई पर लेट गए. चारपाई के नीचे परात में आग जली हुई थी, जिसके सहारे वह सो गए. थोड़ी देर बाद कमरे में से आग का गुबार उठने लगा और तेजी के साथ धुआं आसमान की ओर उड़ने लगा. इसी बीच राह चलते लोगों ने जब घर से आग की लपटें और धुआं उठते देखा, तो परिजनों को जानकारी दी.

आग की सूचना पर परिजन कमरे की ओर दौड़े तो कमरे में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग जसवंत सिंह झुलसी हुई अवस्था में पड़े हुए थे, जबकि कमरे में आग जल रही थी. आनन-फानन में परिजनों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. इसके बाद समरसेबल एवं अन्य साधनों की मदद से आग को बुझाया गया. वहीं, तब तक बुजुर्ग जसवंत सिंह की झुलसकर मौत हो चुकी थी.

परिजनों के अनुसार चारपाई के नीचे परात में जल रही आग ने गरम लिहाफ को अपनी चपेट में लिया, जिसकी वजह से आग फैल गई और यह घटना हो गई. परिजनों ने बताया कि आग से कमरे में रखे करीब 70 हजार रुपये भी जलकर राख हो गए. बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर मृतक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया.

धनारी थाना प्रभारी ललित शर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है और न ही उन्हें किसी ने इसकी कोई जानकारी दी है. गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल जनवरी की शुरुआत में अत्यधिक ठंड के चलते नखासा थाना इलाके से रायसत्ती मोहल्ले में रहने वाले शाकिर(60) की अलाव जलाकर तापते वक्त आग में गिरकर मौत हो गई थी. वहीं, आज एक बार फिर आग में जलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई.

पढ़ेंः Maharajganj News: घर में लगी आग से 2 साल की मासूम बेटी के साथ जिंदा जली गर्भवती मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details