संभल:शौच को जंगल में गए बुजुर्ग किसान पर आवारा सांड ने हमला बोल दिया. सांड के हमले में बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
मामला जिले के असमोली थाना इलाके के गांव हरसिंहपुर का है. जहां रविवार सुबह बुजुर्ग किसान अकबर हुसैन शौच करने के लिए जंगल में गए थे. इसी दौरान आवारा सांड ने वृद्ध किसान पर हमला बोल दिया. किसान के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक सांड वृद्ध किसान को पूरी तरह से लहूलुहान कर चुका था. आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.