उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: सड़क हादसे में 8 की मौत, 12 घायल - उत्तर प्रदेश समाचार

थाना बहजोई के अलीगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार पिकअप और कैंटर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

road accident in sambhal

By

Published : Jun 19, 2019, 10:27 AM IST

संभल: जनपद के अलीगढ़-मुरादाबाद हाईवे पर थाना बहजोई क्षेत्र में बदायूं से लौट रहे पिकअप गाड़ी का आयशर कैंटर के टकराने से भीषण हादसा हो गया. इस भीषण हादसे में जनपद के करीब 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला

  • थाना वजूद क्षेत्र के गांव नेहरा वन निवासी राम प्रसाद 18 जून को अपनी बेटी का लगुन चढ़ाने बदायूं अपने रिश्तेदारों के साथ गए थे.
  • लगुन चढ़ाकर राम प्रसाद अपने सभी सगे संबंधियों के साथ बदायूं से घर लौट रहा था.
  • जैसे ही राम प्रसाद की पिकअप गाड़ी लहरा वन के पास पहुंची, वैसे ही चंदौसी की ओर से तेज गति से आ रहे आयशर कैंटर ने पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी.
  • टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल हो गए.
  • इसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है, जिनको मुरादाबाद के कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
  • वहीं अन्य घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • यह हादसा अलीगढ़-मुरादाबाद हाईवे पर थाना बहजोई क्षेत्र के गांव लहरा में हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details