उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'आदिपुरुष' विवाद पर शिक्षामंत्री गुलाब देवी बोलीं- आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर हो कार्रवाई - Minister Gulab Devi statement on Adipurush

आदिपुरुष फिल्म विवाद पर यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

'आदिपुरुष' पर शिक्षामंत्री ने दिया बयान.
'आदिपुरुष' पर शिक्षामंत्री ने दिया बयान.

By

Published : Jun 23, 2023, 5:11 PM IST

'आदिपुरुष' पर शिक्षामंत्री ने दिया बयान.

संभल :आदिपुरुष फिल्म को लेकर विरोध के सुर थम नहीं रहे हैं. अब यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भी फिल्म को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम आस्था के आधार हैं. भगवान राम के बारे में गलत चीजें बर्दाश्त नहीं हैं. फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है, वह निंदनीय है. सेंसर बोर्ड की अदूरदर्शिता की वजह से ही यह फिल्म पास हुई.

संभल जिले के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इंसान भगवान राम के चरित्र के आधार पर अपना जीवन आगे बढ़ाता है, लेकिन जिस तरह से आदिपुरुष फिल्म में जो चीजें दिखाई गई हैं, वह बर्दाश्त नहीं है. यह पूरी तरह से निंदनीय है. वह खुद इसकी निंदा करती हैं. भगवान राम हमारी आस्था के आधार हैं. अगर हमारे विश्वास के साथ खिलवाड़ किया जाए, पूरा विश्व जिनका अनुसरण करता हो उनके बारे में भद्दी चीजें दिखाई जाए तो यह बिल्कुल भी बर्दाश्त योग्य नहीं है.

शिक्षामंत्री ने कहा कि समाज में इसका दूषित प्रभाव पड़ेगा. गुलाब देवी ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने अदूरदर्शिता के साथ इस फिल्म को पास किया है. उन्हें दूरदर्शिता के साथ फिल्म को पास करना चाहिए था. सेंसर बोर्ड को नैतिकता ,धार्मिकता के आधार पर निर्णय लेना चाहिए था. यह सोची समझी साजिश है.

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि जो लोग भी इस तरह की फिल्में ला रहे हैं और हिंदू धर्म की आस्था को ठेंस पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए. गौरतलब है कि आदिपुरुष फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में है. तमाम हिंदू संगठन एवं भाजपा सहित अनेक दलों ने फिल्म का विरोध किया है. लगातार फिल्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :'आदिपुरुष' मूवी को लेकर दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया, किसी ने बताया अच्छी तो कुछ ने कहा मजाक बना दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details