उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोली- विपक्ष में कभी नहीं हो सकता समझौता, तराजू में मेंढकों की तरह है इंडिया गठबंधन - चंदौसी विधानसभा सीट

शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (Education Minister Gulab Devi) ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि इस गठबंधन में एकता और देश की अखंडता नाम की चीज ही नहीं है. इसलिए यह सभी लोग सीट बंटवारे को लेकर आपस में लड़ रहे हैं.

3
3

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 1:25 PM IST

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी बोली.

संभल:उत्तर प्रदेशसरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने इंडिया गंठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जहां निजी स्वार्थ टकराते हैं, वहां एकता कभी नहीं हो सकती है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि इंडिया गठबंधन तराजू में मेंढकों की तरह है.


बता दें कि जनपद के चंदौसी विधानसभा सीट की भाजपा विधायक गुलाब देवी का निवास स्थान भी चंदौसी है. बुधवार को अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इंडिया गंठबंधन के घटक सपा और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर रार मची हुई है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में ना तो एकता है और ना ही देश की अखंडता है. इसलिए यह सभी लोग आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के बीच कभी समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन तराजू में मेंढकों की तरह है, क्योंकि जिस तरह से एक ही तराजू में मेंढकों को नहीं रखा जा सकता है. ठीक उसी तरह से इंडिया गठबंधन कभी एक नहीं होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच टिकट बंटवारे को लेकर रार मची हुई है. टिकट बंटवारे को लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच असमंजस की स्थिति है. ऐसे में चर्चा है कि कांग्रेस यूपी में अकेले दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनका कोई मुकाबला नहीं है. बता दें कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी उस समय सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने पीएम मोदी को भगवान का अवतार बताया था. यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की तुलना भगवान विश्वकर्मा से भी की थी. गुलाब देवी समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान करती रहती हैं. वह अपने अधिकतर बयानों में पीएम मोदी की चर्चा जरूर करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details