उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का दावा, पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी जीतेगी यूपी निकाय चुनाव

संभल पहुंची यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने निकाय चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत का दावा किया है. आइए जानते हैं, और क्या कहा?

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी

By

Published : Apr 19, 2023, 3:23 PM IST

संभल: माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने निकाय चुनाव को लेकर दावा किया है कि भाजपा पूर्ण बहुमत से चुनाव में बाजी मारेगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास कार्य कराए हैं, इसलिए भाजपा को सभी वर्गों का साथ मिल रहा है. यह बातें बुधवार को चंदौसी नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रियंका शर्मा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन करने के बाद कही.

शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि हमारी सरकार ने आमजन के हित में कार्य किए हैं. भाजपा ने अन्य सरकारों के मुकाबले सबसे अधिक विकास कार्य कराए हैं. ऐसे में पूरी जनता का उन्हें साथ मिला हुआ है. उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव जीतने के बाद शहर भर की जितनी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और सरकार की नीतियों को देखते हुए जनता निकाय चुनाव में भी भाजपा को अपना समर्थन देगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. वहीं सत्तारूढ़ दल भाजपा निकाय चुनाव को लेकर पूरी शिद्दत के साथ चुनावी मैदान में कूदी हुई है. भाजपा निकाय चुनाव के जरिए 2024 का लोकसभा चुनाव साधने में जुटी है.भाजपा के लिए निकाय चुनाव जीतना उसकी प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. क्योंकि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.

इसे भी पढ़ें-नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह का निधन, कर्बला तालकटोरा में होंगे सुपुर्द ए खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details