संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमलावर हुए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम कर अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म ज्यादती कर रही है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीटें मिलने का दावा किया. वहीं, मौलाना तौकीर रजा के लाठीबाजी के बयान पर अपनी राय रखते हुए कहा कि लाठी और बुलडोजर गैरकानूनी है. एसपी सांसद ने राहुल गांधी के विदेश में लगाए गए आरोपों की हिमायत करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार राहुल गांधी को मुतमईन करें और देश की छवि को ठीक करे.
यह बोले, सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क. संभल लोकसभा सीट से एसपी सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने मौलाना तौकीर रजा के लाठी बुलडोजर वाले बयान पर कहा कि लाठी न इधर से चलनी चाहिए और न ही उधर से चलनी चाहिए. कानून हमारे पास मौजूद है. किसी भी मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. लाठी चलाने से या फिर बुलडोजर चलाने से कोई काम थोड़े ही चलेगा. यह गैरकानूनी है. संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर एसपी सांसद डॉ बर्क ने अतीक अहमद के मामले में प्रो. रामगोपाल के बयान पर कहा कि प्रो. रामगोपाल ने सही कहा है. उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है. देश में बीजेपी और आरएसएस की जो कार्रवाईयां सामने आ रहीं है, देश के जो हालात हैं और जो जुल्म, ज्यादती, नाइंसाफी हो रही है वह दूर होनी चाहिए.
एसपी सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वह वोट मांगने की बात कर रहे हैं. मुसलमानों के घर जाओगे तो किस बुनियाद पर जाओगे. बर्क ने कहा कि क्या उन्होंने हिंदू मुस्लिम की नफरत दूर की? क्या मुसलमानों के हकों की बात की? एसपी सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अभी जो बजट आया है, उसमें मुसलमानों का कहीं कोई जिक्र तक नहीं किया गया.
सरकार ने यह भी नहीं सोचा कि मुसलमानों के साथ कुछ लेना-देना है या नहीं. उनकी तरक्की के लिए, उनके तालीम के लिए काम करना है या नहीं करना बल्कि नेशनल फैलोशिप जो मौलाना आजाद वाली थी उसे भी खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के कारनामे है क्योंकि इनके कारनामों को कोई उजागर करता है तो उसको यह दुश्मन मानते हैं.
राहुल गांधी भी अगर इनकी बातें देश के बाहर भी कर रहे हैं तो लोग उनसे पूछते हैं तो वह सच्ची बात तो कहेंगे ही. बीजेपी कह रही है कि राहुल गांधी के बयान से देश की छवि खराब हो रही है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार राहुल गांधी को मुतमुइन करें और देश की छवि ठीक करे.
वह बोले कि देश में अल्पसंख्यकों के साथ और दूसरी कौमों के साथ जो नाइंसाफी और हमारे साथ जो जुल्म हो रहा है अगर हम अपनी तकलीफ भी बयां करें तो हम जालिम हो गए और वह जो कुछ कहें तो वह सही है. सरकार ने आज तक अपनी पॉलिसी को नहीं बदला है बल्कि हिंदू मुस्लिम के नाम पर बीजेपी सरकार चला रही है जबकि हमारा मोहब्बत का पैगाम जाना चाहिए था.
भाजपा 2024 के चुनाव को लेकर मुसलमानों को लेकर कार्यक्रम करने जा रही है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब धोखा है. चूंकि सन 2024 बीजेपी को दिखाई दे रहा है. सन 2024 में अपोजिशन इकट्ठा हो रहा है. ऐसे में बीजेपी की सरकार खत्म हो जाएगी. एसपी सांसद ने दावा किया कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को 50 सीटें ही मुश्किल से हाथ आएंगी.
ये भी पढ़ेंः उमेश पाल की मां और पत्नी बोलीं, अतीक अहमद को सजा-ए-मौत मिलनी चाहिए, तबाह होना चाहिए खानदान