संभलः चिकित्सक को भगवान का दर्जा यूं ही नहीं दिया गया है. संभल जिले में एक चिकित्सक ने अपनी जान पर खेलकर पानी से लबालब भरे नाले में डूब रहे एक ढाई वर्षीय मासूम बच्चे को बचाया है. नाले में बह रहे बच्चे को निकालकर चिकित्सक ने मासूम की जिंदगी बचाई है. चिकित्सक की इस मानवीय पहल की चारों और सराहना हो रही है.
मूसलाधार बारिश के चलते इस समय पूरा संभल शहर पानी में डूबा है. पालिका प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सड़कें थोड़ी सी बारिश में तालाब बन गई हैं तो वही नालों की सफाई नहीं होने से उनमें पानी ऊपर तक भर जाने से खतरा बना रहता है. ऐसे में एक मासूम बच्चा अपनी मां की गोद से छिटककर नाले में जा गिरा. सदर कोतवाली इलाके के जिला संयुक्त चिकित्सालय के बाहर गहरे नाले में बारिश के चलते मासूम के बहने पर उसकी मां ने शोर मचाया तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल में तैनात डॉक्टर नीरज शर्मा ने दौड़ लगाकर अपनी जान की परवाह किए बगैर नाले में डूब रहे मासूम बच्चे को बचाया.