उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: जिला पंचायत सदस्य वार्ड 6 से हबीब अहमद के सिर सजा जीत का सेहरा - सपा प्रत्याशी हबीब अहमद

सपा प्रत्याशी हबीब अहमद 1482 मतों से जीत हासिल की है. उनके जीत की खुशी सुनते ही हबीब अहमद के समर्थक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी झूम उठे और उन्हें बधाई देने उनके आवास पहुंचे.

etvbharat
सपा प्रत्याशी हबीब अहमद

By

Published : Feb 6, 2020, 3:43 AM IST

संभल:जिला पंचायत उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता हबीब अहमद ने 8,174 वोटों से जीत दर्ज की है. तेजपाल सिंह ने 6,692 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं 5,525 वोट लेकर बेबी तीसरे स्थान पर काबिज हुईं.

हबीब अहमद के सिर सजा जीत का सेहरा.

हबीब अहमद ने अपने प्रतिद्वंदी तेजपाल सिंह को 1,482 मतों से करारी शिकस्त दी है. हबीब अहमद जीत की खुशी सुनते ही उनके समर्थक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत की बधाई देने उनके आवास पहुंचे और माला पहनाकर उन्हें बधाई दी. तेजपाल सिंह 6,692 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं 5,525 वोट लेकर बेबी तीसरे स्थान पर रहीं.

हबीब अहमद ने जीत का श्रेय जनता और शहर विधायक नवाब इकबाल महमूद को दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ा हूं. भाजपा की हार की वजह उनकी गलत नीतियां हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी जीत सबके लिए है, जिसने मुझे वोट दिए हैं. जिन लोगों ने वोट नहीं भी दिए हैं उनकी लिए भी, हम सबके लिए काम करेंगे. अब बीजेपी की हार शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details