संभल: संभल पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों के अपहरण का चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार अपरहण की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि बच्चों के पिता ने ही रची थी. प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को हथियाने और प्रेमी को फंसाने के लिए अपहरण की झूठी साजिश रची गई थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल सदर कोतवाली क्षेत्र (Sambhal Sadar Kotwali Area) के ग्राम बिछोली निवासी नूर मोहम्मद ने बुधवार को अपने दो मासूम बच्चों के मदरसे में पढ़ने जाते वक्त अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इसी कड़ी में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता सहित दो को गिरफ्तार कर लिया.