संभल: योगी सरकार में भाजपा के नगर मंत्री पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि, यहां ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने खुली गुंडई दिखाते हुए भाजपा नेता के साथ मारपीट की है, जिसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
भाजपा के नगर मंत्री उमंग अग्रवाल पर जानलेवा हमला, देखें वीडियो - मंत्री उमंग अग्रवाल पर जानलेवा हमला
संभल में भाजपा नेता उमंग अग्रवाल पर ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने जानलेवा हमला कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई .
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता पर जानलेवा हमले का पूरा मामला संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी चौराहे का है, जहां 24 घंटे स्थानीय पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड तैनात रहते हैं. कहा जा रहा है कि, सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ठेर निवासी भाजपा के नगर मंत्री उमंग अग्रवाल अपने भाई के साथ किसी काम से कार में सवार होकर मुरादाबाद मार्ग पर जा रहे थे. इसी दौरान चंदौसी चौराहे पर जाम के बीच उनकी गाड़ी फंस गई, जिसे निकालने को लेकर ट्रक सवार से कहासुनी हो गई.
आरोप है कि ट्रक चालक और कंडक्टर ने भाजपा नगर मंत्री उमंग अग्रवाल के साथ हाथापाई करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आरोपी चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया. कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया मारपीट का मामला सामने आया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें-यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल, 5 डिप्टी एसपी के हुए तबादले