संभल:जनपद में गुरुवार को एक बोरे में अर्धनग्न महिला का शव पाया गया. महिला का शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
जानकारी के अनुसार रजपुरा थाना इलाके के गवा अनूपशहर मार्ग स्थित गांव भोपतपुर के जंगलों से तेज दुर्गंध आ रही थी. इस दौरान ग्रामीणों को सड़क किनारे एक कंबल से कुछ ढंका हुआ दिखाई दिया. मौके पर जाकर कंबल हटाने पर ग्रामीण दंग रह गए. ग्रामीणों ने देखा कि एक अर्धनग्न महिला का सड़ा गला शव पड़ा हुआ है. महिला के शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही शव का शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू ने बताया कि महिला की हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को बोरे में भरकर यहां फेंक दिया था.