उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभलः संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पुजारी और उसके बेटे का शव - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

यूपी के संभल जिले स्थित एक मंदिर में संदिग्ध परिस्थितियों में दो शव बरामद किए गए हैं. ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर के पुजारी और उसके बेटे की हत्या की गई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों की वजह पता चल पाने की बात कह रही है.

sambhal news
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पुजारी और उसके बेटे का शव.

By

Published : May 29, 2020, 6:15 PM IST

संभलः जनपद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के नखासा थाना क्षेत्र स्थित गांव रसुलपुर में एक मंदिर से पुजारी और उसके 20 साल के बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे मिलने से हड़कम्प मच गया. सूचना पर पुलिस अधिकारी यमुना प्रसाद और एसडीएम भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पुजारी समेत बेटे का शव.

जानकारी के अनुसार नखासा थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव में शिव मंदिर स्थित है. इसी शिव मंदिर में काफी सालों से पुजारी अमर सिंह अपने बेटे जयवीर सिंह के साथ रहकर मंदिर की देखभाल और पूजा-पाठ किया करते थे. बताया जा रहा है कि पुजारी काफी समय से बीमार थे और उनका बेटा जयवीर भी मंदबुद्धि था. इसी से परेशान होकर पुजारी और बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि कुछ ग्रामीण दबी जबान से आरोप लगा रहे हैं कि पुजारी और उसके बेटे की हत्या की गई है. वहीं पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

इसे भी पढे़ं-उत्तर प्रदेश : संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और बेटे की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details