संभल: यूपी के संभल जिले के एक गांव में देश की आजादी से अब तक दलित समाज की शादी में बैंड बाजे के साथ बारात नहीं निकलती थी. ऐसे में एक दलित पिता ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह चाहता है कि उसकी बेटी की बारात बैंड बाजे के साथ गांव में आए. इस पर पुलिस की ओर से उसकी बेटी की शादी के लिए 60 पुलिस वालों की भारी-भरकम फोर्स तैनात कर दी गई. 75 साल में पहली बार गांव में दलित बेटी की बारात बैंड-बाजे के साथ धूम-धाम से निकली. इस मौके पर थानेदार ने दुल्हन को उपहार स्वरूप 11 हजार रुपए दिए.
यह मामला है संभल जिले के जुनावई थाना इलाके के गांव लोहा मई का. यहां दलित समाज की शादी में बैंड बाजे नहीं आते थे. इस गांव के दलित राजू चौहान ने एसपी को शिकायती पत्र देकर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी. उनका कहना था कि बेटी की शादी में वह बारात अगवानी अच्छी तरीके से करना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि बेटी की बारात बैंड बाजे के साथ आए. इस पर संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि उसकी बेटी की शादी न सिर्फ धूमधाम से होगी बल्कि बारात भी बैंडबाजे के साथ निकली. उन्होंने बारात की सुरक्षा के लिए 60 पुलिस वालों की ड्यूटी लगा दी.