उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sambhal में पुलिस की सुरक्षा में निकाली गई दलित की बेटी की बारात, ड्रोन कैमरे से निगरानी - संभल पुलिस की सुरक्षा में बारात

Sambhal में दबंगों के खौफ के चलते एक दलित की बेटी की शादी के लिए बारात पुलिस सुरक्षा में पहुंची. पुलिस ने ड्रोन से बारात की निगरानी कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 8, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 2:29 PM IST

दलित की बेटी की बारात की संभल पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी

संभल: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक दलित की बेटी की बारात पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली गई. जहां पुलिस पूरी तरह से बाराती बने नजर आए. पुलिस ने दलित की बेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकल गया है. यही नहीं पुलिस ने ड्रोन से बारात की निगरानी कराई. पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से दलित परिवार गदगद नजर आया.



पुलिस सुरक्षा के बीच दलित की बेटी की बारात निकालने का पूरा मामला गुन्नौर थाना इलाके के घुंघईया गांव का है. इस गांव की शीला नाम की दलित महिला ने अपनी बेटी की बारात को दबंगों द्वारा रोकने और धमकी देने की शिकायत करते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. महिला का कहना था कि 7 फरवरी को उसकी बेटी की बारात अलीगढ़ जिले के गांव से आनी थी. गांव के दबंग उसकी बेटी की बारात में अड़चन पैदा करना चाहते थे. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया.

महिला की शिकायत पर एसपी चक्रेश मिश्रा ने पीड़ित महिला को न सिर्फ भरोसा दिलाया, बल्कि कहा कि उसकी बेटी की बारात धूमधाम से निकलवाई जाएगी. एसपी के आदेश पर पूरे गांव में मंगलवार सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया. गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स लगाई गई. मंगलवार देर रात्रि अलीगढ़ के गांव से बारात पहुंची. इसके बाद पुलिस ने धूमधाम से बैंड बाजे के बीच बारात को चढ़वाया. इस दौरान पूरी बारात में पुलिस बाराती बनी नजर आई. यही नहीं पुलिस ने पूरे गांव की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा भी चलाया, जो पूरी बारात पर निगरानी रखे हुए था.

पुलिस सुरक्षा में बैंड बाजे संग बारात निकाली गई. वैवाहिक कार्यक्रम के सकुशल खत्म होने पर ही पुलिस ने राहत की सांस ली. दुल्हन कविता पुलिस सुरक्षा के बीच सकुशल शादी होने पर खुश नजर आयी. वहीं उसकी मां शीला योगी की पुलिस का धन्यवाद देते नहीं थक रही थीं. आपको बताते चलें कि बीते वर्ष 25 नवंबर को भी संभल जिले के जुनावई थाना इलाके के गांव लोहामई में भी योगी की पुलिस ने एक दलित की बेटी की बारात को पुलिस सुरक्षा के बीच सकुशल निकलवाया था वहीं अब गुन्नौर थाना इलाके के घुंघईया गांव में दलित की बेटी की बारात को पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की ऐसे में यह शादी पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- BHU प्रोफेसर का दावा, कोरोना के वास्तविक मामले आधिकारिक आंकड़ों से 17 गुना ज्यादा

Last Updated : Feb 8, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details