उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा - संभल पुलिस की न्यूज

संभल पुलिस को 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 10:20 PM IST

संभल:संभल में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25000 के इनामी बदमाश को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनामी बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है.

संभल जिले की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की. पुलिस ने लूट सहित तमाम मामलों में वांछित तथा गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि चंदौसी कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला मारवाड़ी नाले की पटरी पर खोके के निकट एक इनामी बदमाश अर्जुन को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर 25000 रुपए का इनाम घोषित है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अर्जुन पर लूट के मामले पहले से ही दर्ज हैं. वहीं, उस पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई थी. वह काफी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है.

उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से एक 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है. संभल पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने अपराधियों को साफ संदेश दिया है कि या तो वे सुधर जाएं वरना पुलिस उन्हें सुधारने का काम करेगी. वहीं, पुलिस की लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, मुजफ्फरनगर की चार फैक्ट्री सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details