संभल: जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज में कार न मिलने के कारण महिला का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव मोती नगर में सोमवार को 28 वर्षीय सुनीता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया. उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. बता दें कि मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना इलाके के गांव मढैया राजा निवासी राम अवतार ने अपनी बेटी सुनीता की शादी वर्ष 2017 में मोती नगर गांव निवासी अजय के साथ की थी.
परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज में कार लाने की डिमांड कर दी. इस पर विवाहिता ने इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की. सोमवार को बेटी की मौत की खबर सुनकर मायके वाले गांव पहुंचे. उन्होंने देखा कि आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. मृतक सुनीता अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई है. विवाहिता की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. विवाहिता की मां ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि सभी शराब पीते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को उसका पति शराब पीकर पीटता था.