संभल:उत्तर प्रदेश में संभल के असमोली थाना क्षेत्र में शहबाजपुर कलां गांव में रविवार सुबह एक नवजात का शव कब्र से युवक ने निकाल लिया. इसी दौरान गांव के लोग वहां पहुंच गये. गांव के लोगों ने इस शख्स को को पकड़कर जमकर पीटा (Tantrik caught in Sambhal while taking newborn dead body from grave). बताया जा रहा है कि आरोपी आजम तंत्र-मंत्र के लिए नवजात का शव निकाल रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी तांत्रिक को न्यायालय में पेश किया. इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया.
शहबाजपुर कलां गांव के लोगों का कहना है कि पहले भी कब्र से शव चोरी होने के मामले सामने आये थे. इसीलिए गांव के लोग इस बार शव चोरी करने वाले शख्स की तलाश में थे. शहबाजपुर कलां गांव में रहने वाले बिलाल पुत्र अख्तर हुसैन की पत्नी आसमीन ने शुक्रवार की रात को नवजात को जन्म दिया था. नवजात की तबियत खराब होने लगी, तो परिजन उसे गांव में इलाज के लिए ले गये. वहां नवजात की मौत हो गयी. इस नवजात को शनिवार की सुबह शहबाजपुर कलां गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था.