संभल: संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के गांव में एक युवती ने मंगलवार को अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि एक झोलाछाप डॉक्टर उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. इससे तंग आकर युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. चंदौसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि 27 जनवरी को युवती की बारात आनी थी. परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के एक गांव का है. मंगलवार को यहां एक युवती ने जान दे दी. युवती के पिता ने कहा कि बेटी की शादी 27 जनवरी को थी. घर में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. वह खुद बेटी की शादी का सामान लेने के लिए बाजार गये था. जब वह खरीदारी करके घर लौटे, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो किसी तरह घर का दरवाजा खोला गया.
अंदर जाकर देखा, तो कमरे में बेटी की लाश थी. बेटी ने आत्महत्या कर ली थी. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये. वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. युवती के पिता का आरोप है कि पड़ोस में क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर की वजह से उसकी बेटी ने आत्महत्या की है. इस काम में उसके पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति भी शामिल है.