संभल:जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी का मामला सामने आया है. रात में प्रेमिका से मिलने गए युवक को परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों ने गांव में पंचायत बैठाई और फिर दोनों के बीच शादी को लेकर रजामंदी हुई. आनन-फानन में परिजनों ने पंडित को बुलाकर रात में ही दोनों की शादी करा दी. इसके बाद विवाहिता को विदा कर दिया गया. यह शादी गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.
जुनावई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का रजपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताते हैं कि युवती के गांव की लड़की का विवाह कुछ साल पहले युवक के गांव के लड़के के साथ हुआ था. इसके बाद युवती का युवक के गांव में आना-जाना रहता था. इसके चलते दोनों के बीच प्यार हो गया और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं. सोमवार देर रात युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. दोनों घर पर चोरी छिपे बात कर ही रहे थे कि परिजनों की आंख खुल गई. युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया.
परिजनों द्वारा पकड़े जाने पर युवती और युवक सकपका गए. इस दौरान गांव के लोगों को भी घटना की जानकारी हुई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने युवक को पुलिस को देने की बात कही तो युवक गिड़गिड़ाने लगा. काफी देर तक हुई वार्तालाप के बाद पंचायत बैठाई गई. पंचायत में रात में ही युवक के परिजनों को भी बुलाया गया. इसके बाद युवक और युवती के परिजनों के बीच बातचीत हुई और पंचायत में सहमति बनी कि दोनों की तत्काल शादी कर दी जाए.