संभलःजिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. सिपाही की पत्नी भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है. परिवार वालों ने पारिवारिक कलह में सिपाही के आत्महत्या की बात कही है. उन्होंने सिपाही की पत्नी से विवाद की बात कही. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिसकर्मी की आत्महत्या से विभाग में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां फीकी पड़ गईं. वहीं, परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पूरे पुलिस महकमे में शोक का माहौल है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना दी.
दरअसल, सिपाही रजत गिल क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा कॉलोनी में रहते थे. मंगलवार की शाम रजत ने अपने घर में सुसाइड कर लिया. आत्महत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश चंद्र और सीओ जितेंद्र कुमार सहित तमाम आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सिपाही के आत्महत्या की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. चारों ओर चीख-पुकार मच गई. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि शुरुआती जांच में कांस्टेबल की पत्नी से विवाद के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.