संभल:जिले में शिक्षा के मंदिर से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जहां महिला शिक्षामित्र ने हेडमास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस पर हेडमास्टर जान बचाकर भागा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, महिला शिक्षामित्र ने हेड मास्टर के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
महिला शिक्षामित्र के हाथों हेडमास्टर की पिटाई का मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय का है. जहां गांव निवासी महिला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात है. वहीं, पर केशव दत्त शर्मा प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है. आरोप है कि प्रधानाचार्य केशव दत्त शर्मा आए दिन महिला शिक्षामित्र के साथ अश्लील हरकतें करता है. बीते 18 अगस्त को भी प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षा मित्र के साथ अश्लील हरकत की. इस पर महिला शिक्षामित्र को गुस्सा आ गया और उसने आरोपी प्रधानाध्यापक को जमकर पीटा. इस दौरान महिला शिक्षामित्र के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सबने मिलकर हेडमास्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.