संभल: जनपद के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके में मोहर्रम का अलम जुलूस निकालते समय करंट की चपेट में आने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 2 युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. विद्युत करंट में लोगों के झुलसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के हजरत नगर गढ़ी में गुरुवार को 8वीं मोहर्रम का अलम जुलूस निकाला जा रहा था. दोपहर के समय मुस्लिम समाज के लोग सिरसी बिलारी मार्ग पर अलम लेकर चल रहे थे. जुलूस हजरत नगर गढ़ी में स्थित रेलवे लाइन को जुलूस पार कर रहा था. कई अलम सावधानी पूर्वक निकाल लिए गए लेकिन एक अलम (लोहे का झंडा) निकालते समय विद्युत लाइन से टच हो गया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाकर भागने लगे. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने करंट में झुलसे अफजाल, अदीब, हसनैन और इस्लाम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.