संभल: मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या के बाद संभल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अनामिका यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकी देने वाला नंबर राजस्थान का है. हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर रही है.
संभल जिले की भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव के मोबाइल पर 16 अगस्त की शाम एक अनजान नंबर से कॉल आई थी. फोन रिसीव करने पर उन्हें धमकी दी गई. जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि "वह जेसीबी ड्राइवर बोल रहा है, अब तुम हमेशा के लिए सो जाने को तैयार रहो. इतना कहने के बाद आरोपी ने फोन काट दिया". फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष और उनका परिवार सहम गया. इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसपी और डीएम को घटना से अवगत कराया. साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बताया कि उन्हें किसी पर शक भी नहीं है.
जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर राजेंद्र सिंह थाने पहुंचकर मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चंदौसी कोतवाली में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने जल्द पूरे मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है. प्रशासन अपने हिसाब से पूरे मामले की जांच कर रहा है.