संभल/मिर्जापुर :जनपद के गुन्नौर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मिर्जापुर में दो बाइकों में की टक्कर से 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों हादसों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही हादसे की जांच शुरू की.
गुन्नौर थाना इलाके के बिचपुरी सैलाब निवासी हंसराज पेशे से किसान हैं. उनके दोनों बेटे मनोज और मोहन नरोरा स्थित इंटर कॉलेज के छात्र हैं. रविवार की देर शाम हंसारज अपने दोनों बेटों को बाइक से लेकर नरोरा छोड़ने जा रहे थे. वह बाइक लेकर नरोरा गंगा बैराज पुल के पास पहुंचे थे. इसी दौरान बुलंदशहर डिपो की एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग टक्कर से दूर जा गिरे. साथ ही गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. तीनों लोगों के मौत की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. गुन्नौर सीओ आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से पिता और पुत्रों की मौत हुई है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद रोडवेज चालक और परिचालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच पड़तला कर रही है.