संभल:जिले के रजपुरा थाना इलाके में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर में घुसे शख्स ने नाबालिक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार रजपुरा थाना इलाके के एक गांव में 26 सितंबर को एक युवक पड़ोस के घर में मोबाइल चार्ज करने के बहाने घुस गया. घटना के वक्त परिवार वाले घर से बाहर थे. घर में अकेली 15 साल की लड़की थी. मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली का बोर्ड पूछने के बहाने आरोपी ने लड़की को कमरे में बुला लिया, फिर उसके साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. इसी बीच पीड़ित लड़की के परिजन घर पहुंचे, जहां लड़की दर्द से कराह रही थी.