उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार दो गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार - संभल में गौ तस्कर

संभल में पुलिस (Police in Sambhal) और गौ तस्करों (Cow smuggler in Sambhal) के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद 2 बदमाशों के पुलिस ने दबोच लिया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

f
f

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 10:04 AM IST

संभल: जनपद में रविवार की रात एक बार फिर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि एक सिपाही भी गोली लगने से जख्मी हो गया. सभी को इलाज के लिए संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है.

पुलिस और गोतस्करों के बीच का सनसनीखेज मामला बनियाठेर थाना क्षेत्र का है. रविवार की रात्रि थाना पुलिस गश्त पर निकली थी. पुलिस थाना क्षेत्र के कोकावास पुल के पास खड़ी थी. इसी दौरान एक बाइक से 3 संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही तीनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर तीनों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस गोली बारी में बदमाशों की एक गोली सिपाही को लग गई. सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस पूरे मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस और गौ तस्करों के को बीच कोकावास पुल के पास मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में मुकीम और जुनैद नाम के दो बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है. मुकीम गैंगस्टर का आरोपी है. जिस पर 52 मामले दर्ज हैं. जबकि जुनैद पर 14 मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही फरार आरोपी सलीम पर 3 मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से तमंचा भी बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गोली बारी में घायल हुआ है. सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.


यह भी पढे़ें- Sambhal Encounter: पशु तस्करों से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल, 6 गिरफ्तार

यह भी पढे़ें- शराबी बेटे ने मां की पिटाई कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details