संभल: जनपद में रविवार की रात एक बार फिर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि एक सिपाही भी गोली लगने से जख्मी हो गया. सभी को इलाज के लिए संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है.
पुलिस और गोतस्करों के बीच का सनसनीखेज मामला बनियाठेर थाना क्षेत्र का है. रविवार की रात्रि थाना पुलिस गश्त पर निकली थी. पुलिस थाना क्षेत्र के कोकावास पुल के पास खड़ी थी. इसी दौरान एक बाइक से 3 संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए. पुलिस द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही तीनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर तीनों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस गोली बारी में बदमाशों की एक गोली सिपाही को लग गई. सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया.