संभल :मां! मेरा क्या कसूर था जो पैदा होते ही तुमने मुझे मौत दे दी. तुम्हारी गोद में मैं खेलना चाहता था, तुम्हारी अंगुली पकड़कर चलना सीखना चाहता था. आखिर तुम इतनी निष्ठुर कैसे हो गई?. दर्द भरे ये सवाल उस नवजात पर सटीक बैठते हैं, जिसकी मां ने जन्म लेते ही उसे मौत की नींद सुला दी. पैदा होने के कुछ ही देर बाद ही उसे नाले में फेंक दिया.
मामला रजपुरा थाना इलाके के कस्बा गवां का है. सोमवार को लोगों ने नाले में एक नवजात के शव को उतराते देखा. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. वहीं नाले में इस तरह से नवजात का शव मिलने से इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोग इस तरह की शर्मनाक हरकत करने वाले को बद्दुआ दे रहे हैं.