उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैवान बना सौतेला पिता! 2 साल की बेटी को पटक कर मार डाला, गर्भवती पत्नी और दूसरी बेटी की हालत गंभीर - शराब के नशे में बेटी की हत्या

संभल में एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी और 2 सौतेली बेटियों की जमकर पिटाई की. इस दौरान एक बच्ची को जमीन में पटक कर मौत (Murder of Step Daughter) के घाट उतार दिया.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 11:38 AM IST

नूरजहां और एसपी ने बताया.

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक सौतेले पिता ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी सौतेली बेटी को पटक-पटक कर मार डाला. इसके साथ ही अपनी गर्भवती पत्नी और सौतेली दूसरी बेटी की भी जमकर पिटाई की. बच्ची के हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही शव आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताच कर रही है.

पूरा मामला जनपद के हयात नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवादा का है. यहां मोहल्ले निवासी नूरजहां ने मीडिया से बताया कि उसकी बहन शाइस्ता की शादी 5 साल पहले सरायतरीन में ही हुई थी. 6 माह पहले पति से तलाक होने के बाद पड़ोस के ही रहने वाले मुन्ना उर्फ अशरफ से उसका दूसरा निकाह हो गया. पहले पति से उसकी दो बेटियां जन्नत (2) और मन्तशा (3) हैं. मुन्ना उर्फ अशरफ और उसकी मां शाइस्ता को परेशान करने लगे. आरोपी और उसके परिजन कहते थे कि बेटियों की शादी में दहेज देना पड़ेगा. दोनो बेटियों पर खर्च काफी हो रहा है. बेटा होता तो रख लिया जाता. इस बात को लेकर अशरफ और उसकी बहन के बीच विवाद चल रहा था.

नूरजहां ने बताया कि गुरुवार की रात्रि मुन्ना उर्फ अशरफ ने हैवानियत की सारी हदें पर कर दी. उसने शराब के नशे में अपनी गर्भवती पत्नी शाइस्ता सौतेली बेटियां जन्नत और मन्तशा की से विवाद हो गया. देखते ही देखते आरोपी अशरफ ने दोनों बच्चियों को कमरे में बंद कर लिया. साथ ही शाइस्ता को घर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान घर से बच्चों की चीख पुकार आने लगी. वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर बच्चियों को घर से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने एक बच्ची जन्नत को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.

इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि एक बच्ची की पीट पीटकर हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है. आरोपी व्यक्ति मुन्ना उर्फ अशरफ को हिरासत में ले लिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-हरदोई में किशोरी से रेप, शिकायत करने पहुंची तो सिपाहियों ने थाने से भगाया

यह भी पढ़ें- घाटों और गलियों में घूम रहे अभिनेता संजय मिश्रा, जानें सूटकेस और मंदिर को लेकर क्या कहा...

ABOUT THE AUTHOR

...view details