संभल: जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के एक गांव में दूल्हे से लूट की वारदात सामने आई है. बग्घी चढ़ने के दौरान अचानक कई लुटेरों नें दूल्हे पर धावा बोल दिया. गले में पड़ी 27 हजार रुपए की नोटों की माला, नकदी और सोने की चेन लूट ले गए. लूट के बाद बदमाश फरार हो गए. सूचना पर एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दिनदहाड़े दूल्हे के साथ लूट की घटना का पूरा मामला हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के गांव बराही का है, जहां शुक्रवार को गांव निवासी कल्लू की पुत्री की बारात जनपद रामपुर के गांव शाहबाद से आई थी. बारात चढ़त से पहले दूल्हा सोनू बग्गी में चढ़ रहा था, इस बीच भीड़ में मौजूद लोग दूल्हे पर टूट पड़े. दूल्हे के गले में पड़ा नोटों का हार, नकदी, सोने की चेन एवं अंगूठी को लूट कर आरोपी फरार हो गए.दिनदहाड़े दूल्हे से हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दूल्हे के साथ हुई लूट की घटना के बाद शादी की खुशियां पल भर में छूमंतर हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सरगम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया.