उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीकर घर आए पिता को 12 वर्षीय नाबालिग बेटे ने मार दी गोली, वारदात के बाद फरार - ASP Shreesh Chandra

संभल में पिता के शराब पीने को लेकर नाबालिग बेटे का उससे झगड़ा हो गया. जिसके बाद बेटे ने तमंचे से उस पर गोली चला दी. वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 5:15 PM IST

वारदात के बारे में जानकारी देते एएसपी.

संभल : जिले के कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव चाचू नागल में शराब पीकर घर आए पिता का नाबालिग बेटे से विवाद हो गया. इसके बाद 12 वर्षीय बेटे ने तमंचे से पिता पर फायर झोंक दिया. गोली पिता के पेट में लगी. इसके बाद बेटा मौके से फरार हो गया. वहीं, घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

गोली लगते ही मची चीख-पुकार : सूचना पर घायल पिता धीरेंद्र को लेकर पुलिस ही अस्पताल पहुंची. यहां धीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसे उसके ही नाबालिग बेटे ने गोली मारी है. पुलिस की पूछताछ सामने आया कि मंगलवार देर रात धीरेंद्र के शराब पीने के बाद उसका नाबालिग बेटे से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि बेटे ने तमंचे से पिता पर गोली चला दी. धीरेंद्र को गोली लगते ही घर में चीखपुकार मच गई. बेटा तुरंत मौके से फरार हो गया. इसी बीच सूचना डायल 112 को दी गई. धीरेंद्र को संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया.

घर में ही रखा था तमंचा :अस्पताल में पुलिस को धीरेंद्र ने बताया कि घर में रखे तमंचे से ही उस पर फायर किया गया है. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि बेटे ने आखिर गोली क्यों चलाई? अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि धीरेंद्र को उसी के बेटे ने गोली मार दी. सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है. गंभीर रूप से जख्मी धीरेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है. इस पूरे मामले में अन्य साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. आरोपी पुत्र को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : दबंगों ने दिनदहाड़े व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर की हत्या, केस दर्ज कराने से थे नाराज

यह भी पढ़ें : संभल में छह माह की मासूम बच्ची को खिलाने के बहाने दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details