संभल :जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को राजस्व वसूली के लिए निकले नायब तहसीलदार की गाड़ी पर खनन माफिया ने हमला कर दिया. खनन माफिया और उसके गुर्गों ने नायब तहसीलदार के ड्राइवर को बेरहमी से पीटा. वाहन में भी तोड़फोड़ की. नायब तहसीलदार ने भागकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद खनन माफिया फरार हो गया. घायल ड्राइवर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए. नायब तहसीलदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजस्व वसूली के लिए जा रहे थे नायब तहसीलदार :एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मामला हयातनगर थाना इलाके के गांव रसूलपुर पेतिया का है. मंगलवार को सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार अनुज कुमार अपनी सरकारी गाड़ी से राजस्व वसूली के लिए गए थे. रास्ते में खनन से भरे ट्रैक्टर को देखकर नायब तहसीलदार ने रोका तो ट्रैक्टर सवार हमलावर हो गया. इसी बीच ट्रैक्टर सवार ने अपने साथियों को बुला लिया. आरोप है कि खनन कारोबारी और उसके साथियों ने मिलकर सरकारी वाहन पर हमला बोल दिया. गाड़ी में तोड़फोड़ करने के साथ ही नायब तहसीलदार के ड्राइवर दीपक कुमार को भी बेरहमी से पीट दिया.