उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने दिनदहाड़े व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर की हत्या, केस दर्ज कराने से थे नाराज - Angered by registering case

संभल में छेड़खानी का केस दर्ज करने से नाराज होकर दबंगों ने किशोरियों के पिता को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 8:17 PM IST

संभल: जिले के हजरतनगर गढ़ी थाना इलाके में दबंगों ने एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर दबंग फरार हो गए. हत्या की सूचना पर एसपी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश चंद्र और सीओ जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि हजरतनगर गढ़ी थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शनिवार सुबह मोहल्ले के ही चार लोगों ने उसके पति जमाल अब्बास पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर भी छानबीन की जा रही है. पूरे प्रकरण में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़-Crime News : कृषि अधिकारी ने ट्रक चालक की आंख में घोंपा सरिया, ओवरटेक को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि डेढ़ माह पहले मृतक की बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटना घटित हुई थी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इससे नाराज होकर आरोपियों ने उस समय पीड़ित किशोरियों के पिता को घेर कर पीटा था. जिसमें वह घायल हो गए थे और कई दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे. मृतक की पत्नी के अनुसार शनिवार को आरोपी दोबारा घर पर आ धमके और गाली गलौज करते हुए उसके पति पर चाकुओं से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़े-प्रयागराज में झोलाछाप डॉक्टर को कचहरी में वकीलों ने पीटा, दारोगा के बेटे की हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details