संभल: हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग युवक द्वारा एक किशोरी के अपहरण करने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है. पीड़ित पिता ने अपनी बेटी के साथ अनहोनी की अशंका जताई है.
हयातनगर थाना इलाके के एक मोहल्ला निवासी मोहम्मद अकील ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला दबंग युवक अनस उसकी 17 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है. उसके बहकावे में आकर उसकी बेटी घर में रखी एक लाख 48 हजार रुपये भी लेकर चली गई है. पीड़ित ने बताया कि जब उसने आरोपी के परिजनों से उसकी बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई तो उसे धमकी दी गई. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अनस, अजीम और नदीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पीड़ित ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए. इसलिए पीड़ित ने पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है.