उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में भीषण सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत - संभल में दो युवकों की मौत

संभल में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:49 AM IST

सीओ ने बताया.

संभल: जनपद के बनियाठेर थाना क्षेत्र में देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इस हादसे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

पूरा मामला बनियाठेर थाना इलाके के चंदौसी मुरादाबाद हाईवे मार्ग का है. जहां मंगलवार देर शाम चंदौसी के लक्ष्मणगंज निवासी शादाब, कमल राजा और जावेद मुरादाबाद के बिलारी स्थित रिश्तेदारी से वापस बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे. तीनों युवक बाइक लेकर NH 509 मार्ग पर बनियाठेर के पास पहुंचे थे. इसी दौरान एक तेजर रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीनों युवकों की बाइक में जोरदार पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइस सवार जावेद और कमल राजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

चंदौसी सीओ डॉक्टर प्रदीप कुमार भी मौके पर पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. उन्होंने मृतकों की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें- Fight Over Car Overtaking: कार ओवरटेक करने के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें- अमरोहा में पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी टूरिस्ट बस, 8 यात्री घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details