संभल: जनपद के बनियाठेर थाना क्षेत्र में देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इस हादसे दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
पूरा मामला बनियाठेर थाना इलाके के चंदौसी मुरादाबाद हाईवे मार्ग का है. जहां मंगलवार देर शाम चंदौसी के लक्ष्मणगंज निवासी शादाब, कमल राजा और जावेद मुरादाबाद के बिलारी स्थित रिश्तेदारी से वापस बाइक से अपने घर लौट रहे थे. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे. तीनों युवक बाइक लेकर NH 509 मार्ग पर बनियाठेर के पास पहुंचे थे. इसी दौरान एक तेजर रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीनों युवकों की बाइक में जोरदार पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइस सवार जावेद और कमल राजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.